Ghaziabad News Today: गाजियाबाद में चल रहे वकीलों के आंदोलन का स्वरूप सोमवार (11 नवंबर) से बदल गया. इसके तहत अब गाजियाबाद बार एसोसिएशन की अपील पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकीलों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रोड को जाम करेंगे.
गाजियाबाद बार एसोसिएशन भी जिला मुख्यालय के सामने रोड जाम करेगा. इस दौरान वकीलों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
क्या है मामला?
बता दें, गाजियाबाद में बीते माह 29 अक्टूबर को वकील और जिला जज के बीच हुए विवाद हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसके बाद वकील नाराज और वे तभी से आंदोलन कर रहे हैं.
अभी तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कचहरी के अंदर हड़ताल कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे. सोमवार यानी आज से इस आंदोलन का स्थान और स्वरूप बदल गया.
12 से 2 बजे तक करेंगे रोड जाम
सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकीलों ने दोपहर 12 से 2 बजे तक रोड जाम किया. इस दौरान वे कोई कार्य नहीं करेंगे. गाजियाबाद में यह रोड जाम जिला मुख्यालय के बाहर होगा.
गाजियाबाद बार एसोसिएशन से जुड़े वकील जिला जज के ट्रांसफर और लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इन 22 जिलों में होगा प्रदर्शन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, हापुड, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, एटा और बिजनौर जिले के वकील प्रदर्शन में शामिल हैं.
प्रदेश के इन 22 जिलों के वकील 16 नवंबर तक हर रोज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रोड जाम करेंगे. इसके बाद 16 नवंबर को महापंचायत होगी, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील भाग लेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'विधायक जी को छुड़वा दीजिए', जेल में बंद पति को याद कर शिवपाल यादव के सामने रो पड़ीं नसीम सोलंकी