Uttar Pradesh News: नोएडा के बाद अब ये जिला बन गया कोरोना के मामले में नंबर वन, जानिए पूरे प्रदेश का हाल
गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 85 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिले में 4 मरीज स्वस्थ भी हुए है, और एक्टिव मरीजों की संख्या 198 है. गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में 61 नए मामले सामने आए.
Uttar Pradesh News: नए साल के जश्न और कोविड नियमों की अनदेखी की वजह से कोरोना के मामले और बढ़ने लगे हैं. इस बीच बीते कई दिनों से जहां गौतमबुद्धनगर में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे, वहीं पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद ने गौतमबुद्धनगर को भी कोरोना संक्रमण के मामलों में पीछे छोड़ दिया है. पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गाजियाबाद जिले से सामने आए हैं लेकिन सक्रिय मामलों में अभी भी गौतमबुद्धनगर सबसे आगे है.
कितने लोग हुए संक्रमित
गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 85 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिले में 4 मरीज स्वस्थ भी हुए है, और एक्टिव मरीजों की संख्या 198 है. इसके साथ ही कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में सबसे आगे गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में 61 नए मामले सामने आए है, जिले में 10 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 244 है, जो अभी भी सबसे ज्यादा है.
तीसरे नंबर पर 58 नए मामलों के साथ राजधानी लखनऊ है, जहां 4 मरीज स्वस्थ हुए है और 206 एक्टिव मामले हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों की रेस में अब मेरठ भी आ गया है, 48 नए मामलों के साथ मेरठ चौथे नंबर पर है, यहां 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 106 एक्टिव कोरोना के मामले हैं.
पूरे प्रदेश का क्या है हाल?
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 383 मामलें सामने आए है, 31 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए है, और किसी की भी इससे मौत नहीं हुई है, पूरे प्रदेश में फिलहाल 1,211 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटे में 37 ऐसे भी जिले है जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना फिर हो रहा बेकाबू: रेड अलर्ट की तरफ बढ़ी दिल्ली, हरियाणा के पांच जिलों में महामारी अलर्ट