UP Assembly Election 2022: गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही. एक तरफ अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर हैं तो वहीं उनके सामने सपा और राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैया हैं. गाजियाबाद की लोनी विधानसभा पर इस समय पूरे उत्तर प्रदेश की निगाहें लगी हुई हैं. 


इस सीट को लेकर जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाहुबली प्रत्याशी के मैदान में उतरने का मुद्दा उठा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से अपनी किस्मत आजमा रहे बाहुबली विधायक मदन भैया क्षेत्र के सौहार्द और विकास के नाम पर वोट की बात कर रहे हैं. दूसरी ओर मौजूदा विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर चुनाव को हिंदू-मुस्लिम चुनाव करने की कोशिश में हैं. 


बाहुबली कोई गलत शब्द नहीं- मदन भैया
बात की जाए लोनी से गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया की. मदन भैया चार बार विधायक रहे चुके हैं. मदन का कहना है कि बाहुबली मतलब जिसमें बल हो और बाहुबली कोई गलत शब्द नहीं है. ये लोग मेरे ऊपर केस की बात कर रहे हैं तो मेरे ऊपर सिर्फ अभी 2 केस हैं जिसमें एक केस पर हाईकोर्ट से स्टे है तो दूसरे केस में अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ये बेबुनियाद बातें हैं. लोनी के मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं. विकास के नाम पर लोनी में कुछ भी नहीं हुआ.


दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
गाजियाबाद की लोनी सीट इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कल अपना नामांकन दाखिल किया था. एक बार फिर से उन्होंने 'ना अली ना बाहुबली बजरंगबली' की बात को कही थी. आज सपा-रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मदन भैया ने इसको लेकर पलटवार किया और कहा कि लोनी के विधायक ने माहौल खराब कर रखा है.


मैं जीत का दावा करता हूं-नंदकिशोर
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अखिलेश यादव ने बाहुबलियों को टिकट दिया है. नंदकिशोर ने कहा लूट, डकैती, हत्या लोनी में बंद हुआ है. पहले लोनी में आतंक होता था जिसको हमने समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. बजरंगबली लोनी में वास करते है, मैं उनका भक्त हूं. उन्होंने कहा कि मैं जीत का दावा करता हूं और 10 मार्च को इस बात का पता चल जाएगा. बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर अली और बाहुबली की बात कहकर पूरे चुनाव को हिंदू-मस्लिम रंग देने की तैयारी कर रहे हैं ताकि वे अपनी सीट आसानी से निकाल सकें. हालांकि वे अपना मुकाबला केवल बसपा से बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर CM योगी की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election: नितिन अग्रवाल ने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी भी छोड़ी