गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के लोनी की अनाज मंडी पर गेहूं किसानों ने बड़े आरोप लगाए हैं। किसानों के मुताबिक, यहां उनसे गेहूं खरीदने के नाम पर पैसे मांगें जा रहे हैं। वहीं, मंडी के अधिकारी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा है कि गेहूं मानक के अनुरूप नहीं है।
लोनी के किसानों का आरोप है कि उनसे गेहूं खरीद के बदले रकम मांगी जा रही हैं। जिसे ना देने पर किसान का गेहूं दो दिनों से खरीद केंद्र के बाहर पड़ा हुआ है।
वही, मंडी में तैनात अधिकारी के मुताबिक, जो किसान या आरोप लगा रहे हैं उनका गेहूं मानक के अनुरूप नहीं है। इस कारण से गेहूं नहीं लिया जा रहा है। अधिकारी ने रिश्वत की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। बहरहाल, आरोप-प्रत्यारोपों के इस भंवर में गहूं जरूर पिस रहा है, जो पिछले दो दिनों से खरीद केंद्र के बाहर पड़ा हुआ है। ऐसे वक्त में अगर बारिश हो गई, तो इसके भीगकर सड़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: