Ghaziabad Man Assault Case Live: पुलिस ने कहा- धार्मिक एंगल नहीं, अबतक पांच लोग गिरफ्तार, सामने आया सपा कनेक्शन
Ghaziabad Loni Man Assault Case Live Updates: वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके अलावा उसकी दाढ़ी भी काट ली गई. हालांकि, पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली.
समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी पर कथित तौर पर एक कथित 'सांप्रदायिक' वीडियो साझा करके वैमनस्य को बढ़ावा देने और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग मुसलमान ने इस माह की शुरुआत में चार युवकों के उन पर हमला करने का दावा किया है. अधिकारियों ने बताया कि उम्मेद पहलवान इदरीसी के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में बुधवार शाम शिकायत दर्ज की गई है. एक स्थानीय पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इदरीसी ने 'अनावश्यक रूप से' वीडियो को 'सामाजिक मतभेद पैदा करने' के इरादे से बनाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट से साझा किया. इदरीसी के खिलाफ भादंस की धारा 153ए, 295ए, 504 , 505 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस को गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुसलमान पर हमले से जुड़ी वीडियो साझा करने के मामले में अभिनेत्री स्वरा भासकर, ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ शिकायत मिली है. शिकायत तिलक मार्ग पुलिस थाने में की गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हमें अभिनेत्री स्वरा भासकर, ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ तिलक मार्ग पुलिस थाने में शिकायत मिली है. मामले की जांच जारी है.'' शिकायत से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई.
इससे पहले बुधवार को पुलिस ने ट्विटर समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब के अलावा अलावा कांग्रेस नेता सलमान निजामी, शमा मोहम्मद और मसकूर उस्मानी, लेखक सबा नकवी, द वायर और ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काना), 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 505 (शरारत), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है.
गाजियाबाद के एसपी इराज राजा ने इन गिरफ्तारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग मुस्लिम अब्दुल समद से मारपीट के मामले में पुलिस ने अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है. अब्दुल समद पर हमले में शामिल इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने स्थानीय सपा नेता पर भी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इदरिस ने ही बुजुर्ग को थाने में केस दर्ज करवाने में मदद की थी. पीड़ित अब्दुल समद के बेटे ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि इदरिस ने उनके पिता की केस दर्ज करवाने में मदद की थी. बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद इदरिस ने फेसबुक पर लाइव भी किया था. पुलिस अब सपा नेता की तलाश कर रही है.
बैकग्राउंड
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) का कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इदरिस गाजियाबाद का स्थानीय सपा नेता बताया जा रहा है. इदरिस ने ही बुजुर्ग को थाने में केस दर्ज करवाने में मदद की थी. पीड़ित अब्दुल समद के बेटे ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि इदरिस ने उनके पिता की केस दर्ज करवाने में मदद की थी. बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद इदरिस ने फेसबुक पर लाइव भी किया था. पुलिस अब सपा नेता की तलाश कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके अलावा उसकी दाढ़ी भी काट ली गई. हालांकि, पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली. पुलिस ने दावा किया कि बुजुर्ग शख्स ने कुछ युवकों को ताबीज दिए थे. ताबीज के काम ना करने पर उसकी पिटाई की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -