UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान हुए थे. इस मतदान के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad) की लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया था, जहां गठबंधन सपा-आरएलडी के समर्थक और एक बीजेपी (BJP) समर्थक ने ऐसी शर्त लगाई जो चर्चा का विषय बन गई, दोनो दलों के समर्थक ने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर 18 हजार रुपए की शर्त लगा ली, ये शर्त सिर्फ मुंह जबानी नहीं थी, बल्कि बकायदा स्टांप पेपर पर लगाई गई थी.


पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
शर्त लगने के बाद ये स्टांप पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर कड़ा एक्शन किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में लोनी बार्डर थाना एसएचओ सचिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शर्त वाला ये स्टांप पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. किसी भी प्रत्याशी को लेकर ऐसी शर्त नहीं लगाई जा सकती है. शर्त लगाने वाले दोनों लोगों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है.


स्टांप पेपर क्यों हुआ वायरल
दरअसल चुनाव के बाद सपा-आरएलडी गठबंधन के समर्थक इकबाल जो की लोनी के लक्ष्मी गार्डन में रहने वाला था, उसकी बीजेपी समर्थक अमित बैसला से चुनाव में हार जीत को लेकर शर्त लग गई. दोनो में कुल 18 हजार की शर्त लगी थी. शर्त लगने के बाद बीजेपी समर्थक ने सपा आरएलडी समर्थक के पास पहले ही 18 हजार रुपए जमा कर दिए थे. दोनों ने शर्त लगाकर 10 रुपए का स्टांप पेपर भी बनवा लिया, जिसके बाद वो स्टांप पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.


ये भी पढ़ें:


Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट खत्म, अब फिर से चला सकेंगे 100 KM की रफ्तार से गाड़ी


UP Election 2022: सपा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कहा- 'इनका बस चलता तो हर शहर में माफियागंज नाम का मोहल्ला होता...'