Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद में एक आईएएस अधिकारी ने मुस्लिम युवक पर बेटी से धोखाधड़ी करके शादी करने का आरोप लगाया है. आईएएस अधिकारी ने गाजियाबाद के बजरिया स्थित वैदिक हिंदू सभा को भी इसमें आरोपी बनाया है. अधिकारी का आरोप है कि युवक की शादी का प्रमाण पत्र यहीं से जारी हुआ है. नई दिल्ली के खन्ना मार्केट आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भी आरोपी बनाया है. 


आईएएस अधिकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी की बेटी 2016 में यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई करके लौटी थी. आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग के साथ इंटरशिप करने लगी थी. इसी बीच अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति से बेटी की नजदीकी हो गई वह यूनानी चिकित्सा का कोर्स कर रहा था.


अधिकारी ने बताया कि उनका ट्रांसफर होने के कारण पत्नी और बेटी ही यहां रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद बेटी को जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली अस्पताल में वही अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति बेटी के पास मिला. उन्होंने बताया कि 3 माह की सर्जरी के बाद बेटी को घर ले गए.


आईएएस अधिकारी ने लगाये ये आरोप


इसी बीच  नोएडा के अस्पताल में नौकरी लगने की बात कहकर बेटी घर से चली गई उसके बाद संपर्क नहीं हुआ. संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद नोएडा थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दी वहीं से जानकारी प्राप्त हुई कि दिल्ली के मंदिर में अब्दुल रहमान ने मेरी बेटी से शादी की है और गाजियाबाद की संस्था हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी का प्रमाण पत्र भी ले लिया है.


परिवार के मुताबिक अब्दुल रहमान यूनानी चिकित्सा का कोर्स कर रहा था. वहीं अब्दुल रहमान पर बेटी को वश में करने की बात कही. अधिकारी ने अब्दुल पर हिप्नोटाइज करने का आरोप लगाया.


युवती  के परिजनों ने अब्दुल रहमान को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े होने का आरोप लगाया उन्हें धमकी भी मिल रही है. आईएएस अधिकारी अनु सचिव ने मैरिज रजिस्टार पंचम पर भी आरोप लगाया इस मामले में नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस में भी शिकायत की थी काफी गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई.


इसके बाद शिकायत को गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.


इसे भी पढ़ें:


Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल


Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत