UP News: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी घरेलू सहायिका (मेड) पर रसोई में एक बर्तन में पेशाब करने और उससे रोटी बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि मेड रसोई के बर्तनों में टॉयलेट कर रही थी.


इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र  में एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है. घरेलू सहायिका (नौकरानी) रसोई के बर्तनों में टॉयलेट कर रही थी. शक होने पर जब मकान मालकिन ने मोबाइल को रसोई में छिपाकर वीडियो बनाई तो सच्चाई देखकर रौंगटे खड़े हो गए. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि पेशाब मिला हुआ खाना खाने से पूरे परिवार को कई तरह की बीमारियां हो गई हैं.


पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह मेड उनके घर में पिछले 8 साल से भोजन बना रही है लेकिन जब उन्होंने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्डिंग तो उन्होंने देखा कि उसने किचिन के बर्तन में पेशाब किया. इसी पेशाब से उसने रोटी बनाईं, पिछले कई महीनों से मेरा परिवार बीमारी से ग्रसित है. वहीं गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक थाने में आरोपी मेड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 272 के तहत केस दर्ज किया है.


वहीं महिला के पति ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले टीवी पर एक नौकरानी का कारनामा देखा था. जब उनके घर के सदस्य बीमार होने तो उन्हें भी अपने मेड पर शक हुआ और घर और रसोई में कैमरे लगवाए, जिसकी भनक मेड को नहीं लगने दी.


यूपी उपचुनाव: खैर सीट पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने उतारा उम्मीदवार, इस चेहरे पर लगाया दांव