Ghaziabad Crime News: मोहल्ले में स्कूटी पर युवक-युवती को घूमने से मना किया, हो गई मारपीट, घायल युवक की मौत
UP Crime News: गाजियाबाद पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को 24 घंटे पहले जेल भेज चुकी है. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मुकदमे को हत्या में तरमीम करते हुए आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है.
Ghaziabad Crime News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद में एलआर कॉलेज के पास हमले में घायल हुए विराट नाम के व्यक्ति की सोमवार सुबह दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में मौत हो गई. इस व्यक्ति ने मोहल्ले में स्कूटी पर युवक-युवती के साथ घूमने का विरोध किया था. जिस पर स्कूटी सवार ने दोस्तों को बुलाकर विराट की पिटाई करवा दी थी. अब इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस (Ghaziabad Police) इस मामले में छह आरोपियों को 24 घंटे पहले जेल भेज चुकी है. अब पुलिस जानलेवा हमले के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर रही है.
लाजपत नगर निवासी बंटी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वो एलआर कॉलेज के पास दुकान पर सामान लेने गया था. तभी उसने एक युवक-युवती को स्कूटी पर घूमते देखा. सोसाइटी परिसर में रहने वाले विराट नामक शख्स ने स्कूटी सवारों को रोक लिया और सोसाइटी का हवाला देते हुए कहीं और जाकर घूमने के लिए कहा. इस पर विवाद बढ़ गया. स्कूटी सवार ने फोन करके अपने दोस्त बुलवा लिए. उन्होंने विराट की बुरी तरह पिटाई कर दी और फरार हो गए. बचाव में आए बंटी को भी पीटा गया. विराट को पहले मोहननगर और फिर जीटीबी अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया. सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई.
आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है
पीड़ित बंटी ने इस मामले में मनीष, गौरव, विपुल कसाना, आदि के खिलाफ साहिबाबाद पुलिस स्टेशन में हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. मनीष कुमार, मनीष यादव, आकाश, पंकज, गौरव कसाना और विपुल को पुलिस रविवार को ही जेल भेज चुकी है. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मुकदमे को हत्या में तरमीम करते हुए आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है.