Ghaziabad Man Became A Victim Of Fraud: अगर आप भी टीवी के लिए डिश का रिचार्ज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि गाजियाबाद के खोड़ा में एक शख्स को ठगों ने डिश टीवी का रिचार्ज करते वक्त ठगी का शिकार बना लिया. दरअसल ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने डिश टीवी रिचार्ज के लिए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया था, जहां उसे कस्टमर केयर वालों ने 5 रुपए का रिचार्ज करने को कहा और एक ऑनलाइन फॉर्म भरवाया. इस फॉर्म के जरिए ठगों ने पीड़ित के बैंक अकाउंट कि जानकारी ले ली और थोड़ी देर में उसके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए गए. जब पीड़ित के फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद शख्स ने पुलिश में शिकायत दर्ज कराई. साइबर सेल अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
फॉर्म भरते ही खाते से पौने दो लाख साफ
दरअसल ठगों ने बहुत ही शातिर तरीके से इस ठगी को अंजाम दिया, पुलिस के मुताबिक शख्स खोड़ा के शिव पार्क का रहने वाला था, वह अपनी डिश टीवी रिचार्ज करना चाहता था. इसके लिए उसने ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल किया था. जब उसने कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया था तब उसे ठगों ने एक लिंक भेजा और 5 रुपए का रिचार्ज करने को कहा था. उस ऑनलाइन फॉर्म के जरिए ठगों ने पीड़ित के दोनों खातों कि जानकारी ले ली और फिर पूछा कि चैनल में क्या समस्या आ रही है. जैसे ही पीड़ित की बातचीत खत्म हुए उसे तुरंत एक मैसेज आया. ये मैसेज उसके खाते से 1 लाख 77 हजार रुपए कटने का था. जब पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद मिला. इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल इस मामले कि जांच करने में जुट गई है और नंबर को ट्रेस करके आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत
सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!