(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: गाजियाबाद की सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, 15 मिनट तक चिल्लाते रहे लोग, हुआ बुरा हाल, देखें- वीडियो
Ghaziabad News: सोमवार शाम को गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी की लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई, जिससे लिफ्ट में मौजूद 9 लोग फंस गए. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गार्ड समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए.
Ghaziabad News: गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी (Gaur Homes Society) में बीती रात लिफ्ट अचानक ऊपर की ओर जाते हुए रुक गई, जिसमें कई लोग फंस गए. इस दौरान लिफ्ट में करीब नौ लोग थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी. लिफ्ट फंसने के बाद लोग घबरा गए और चिल्लाने लगे, जिसके बाद सोसाइटी का गार्ड और आसपास के रेजीडेंट मौके पर पहुंचे, जिसके बाद किसी तरह लिफ्ट को मैनुअली खोला गया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.
खबर के मुताबिक सोमवार शाम को गाजियाबाद की गौर होम सोसाइटी की लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई, जिससे लिफ्ट में मौजूद 9 लोग फंस गए. लिफ्ट के सभी बटनों ने भी काम करना का बंद कर दिया था, जिसकी वजह से इमरजेंसी बटन भी नहीं दबा पाएं, जिसके बाद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान कई लोगों को घबराहट भी होने लगी. ये लिफ्ट नीचे से ऊपर की ओर जा रही थी, तभी पांचवीं-छठी मंजिल के बीच अचानक लिफ्ट बंद हो गई. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसाइटी के गार्ड समेत आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.
मैनुअली लिफ्ट खोलकर लोगों को निकाला
करीब 15 मिनट बाद इन लोगों को मैनुअली लिफ्ट खोलकर किसी तरह बाहर निकाला गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह लोगों को हाथ पकड़ ऊपर की ओर खींचकर बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि वो हर महीने मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रुपये देते है बावजूद इसके ठीक से काम नहीं किया जाता है और इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है.
नोएडा, गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा में इन दिनों बड़ी संख्या में लोग हाईराइज अपार्टमेंट में रहते हैं. जिसकी वजह से उन्हें आने-जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है. ये पहली बार नहीं है जब इस तरह से लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया हो. अक्सर कई सोसायटी से ऐसी खबरें सामने आ चुकी है. ऐसे में इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस ठीक प्रकार से हो.
ये भी पढ़ें- Tomato Prices: यूपी में टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान पर पहुंचे दाम, रेट सुनकर लगेगा झटका