Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में रक्षा विभाग की 161 एकड़ जमीन पर बुलडोजर चल रहा है. इस पर पिछले 40 सालों से अधिक कब्जा था. यहां हजारों झुग्गी बनी हुई थी. कई बार इनको नोटिस दिया गया था. अब कई दिनों से मुनादी की गई थी. सोमवार को रक्षा विभाग पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में ये जमीन खाली कराई जा रही है.


रक्षा संपदा कार्यालय मेरठ मण्डल के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि सेना की 161.5116 एकड़ जमीन है, जो सेना के ट्रेनिंग रायफल रेंज के लिए अधिकृत की गई थी. जमीन काफी दिनों से खाली पड़ी थी. इस पर धीरे-धीरे झुग्गियां बस गई. कुछ झुग्गियां अस्थाई थी कुछ स्थाई थी. जिनके लिए नोटिस भी दिया गया था. स्टेट ऑफिसर ने झुग्गियों को तोड़ने के लिए आर्डर दिया था. जो यहां चस्पा किया गया और लगातार चार-पांच दिन से यहां मुनादी कराई जा रही थी. सभी लोग झोपड़ियां को हटा दे नहीं तो हटाई जाएगी. जिन लोगों ने खुद हटा दी उनका ठीक है, जिन्होंने नहीं हटाया उनके लिए हम जेसीबी लेकर आए हैं. हम यह ध्यान रख रहे हैं कि किसी प्रकार की जान और धन की हानि ना हो यह जमीन कई सौ अरब रुपए की है.


अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहायता ली गई
वही एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया की लॉ एंड आर्डर बनाने के लिए यहा पुलिस तैनात है. रक्षा मंत्रालय ने हमसे पुलिस सहायता का अनुरोध किया था. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सहायता दी जाए. उसको देखते हुए फ़ोर्स यहा मौजूद है. जिसमें थाने की सिविल पुलिस के साथ-साथ पीएससी की प्लाटून भी है. बता दे कि ये जमीन सेना को राइफल ट्रेनिंग रेंज के लिए अधिकृत की गई थी, जिस पर 40 सालों से कब्जा था. 


यह भी पढे़ें- महाकुंभ 2025 का पहला दिन, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें, ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान से आए श्रद्धालु, गंगा में लगाई डुबकी