Ghaziabad Fire News:  गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची. 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग बुझाने के दौरान कई दमकलकर्मी झुलस भी गए. घटना में अभी तक जानमाल का नुकसान नहीं होने की खबर है. जनकारी के मुताबिक, ''साहिबाबाद फायर स्टेशन को शनिवार शाम करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली. फोन करने वाले ने साइट-4, पैसिफिक मॉल के पास एसआरसी इम्पेक्स में भीषण आगलगी की सूचना दी.''


फैक्ट्री में लगी भीषण आग 15 घंटे की मशक्कत के बाद आई काबू


एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद दमकलकर्मियों ने देखा कि आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं और धुएं का गुब्बार आसमान में उठ रहा था. बचाव अभियान के लिए तुरंत अतिरिक्त मदद की अपील की गई. सहायता की अपील पर विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से कुल 27 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. कोतवाली से पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और बाकी मोदीनगर, हापुड, मेरठ और नोएडा से बुलाई गईं.


धुआं फैलने की वजह से बचाव कार्य और भी हो गया था मुशिक्लि


आग की चपेट में आकर फैक्ट्री का ऊपरी ढहने से दमकलकर्मियों का काम मुश्किल हो गया. अधिकारी ने कहा, "आग ने बगल की दो फैक्ट्रियों एसवीएल सेंटक और जेपीवीडीएस को भी लपेटे में ले लिया. फैक्टरियों में बेसमेंट होने की वजह से धुआं फैल गया. धुआं की वजह से बचाव कार्य और भी मुश्किल हो गया. हालांकि, हम एग्जॉस्ट सिस्टम के माध्यम से धुएं पर काबू पाने में कामयाब रहे और 15 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग बुझाने में सफलता मिल गई." अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान कई अग्निशमन कर्मी आग झुलस गए.


Uttarakhand: भारी बारिश के कारण पागलनाला के पास सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग