Ghaziabad News: लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोस्त ही निकला लुटेरा, 22.47 लाख रुपये बरामद
UP Police Action: इस लूट की घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे. स्क्रैप कारोबारी का पूर्व पार्टनर ही इस षड्यंत्र का मास्टरमाइंड निकला.
UP News: गाजियाबाद थाना नंदग्राम क्षेत्र में 19 दिसंबर को स्क्रैप कारोबारी 44 लाख की रकम ले कर जा रहा था. तभी हथियारों के बल पर 44 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट की वारदात के बाद से पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पर उठ रहे थे. इसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी.
इस मामले में गाजियाबाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश पी ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी का पूर्व पार्टनर ही इस षड्यंत्र का मास्टरमाइंड निकला. स्क्रैप कारोबारी फरमान मलिक और आसिफ अपनी कार से जा रहे थे. इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले गाड़ी को रोका, इसके बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर पैसों से भरे बैग को लूट लिया. इस घटना में 44 लाख 93 हजार लूट की रकम बताई गई थी. नकाबपोश बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर बाइक से फरार हो गए. आगे जाकर उनकी बाइक खराब हो गई, तभी उन्होंने हथियार के बल पर स्कूटी को भी लूट लिया.
पुलिस ने इस मामले में कई टीम गठित की थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 लाख 47 हजार रुपए बरामद किए गए. आरोपी आतिफ उर्फ यूसुफ कारोबारी फरमान मलिक को पहले से जानता था. आरोपी युसूफ पहले फरमान मलिक का पार्टनर था. इसे मालूम था कि फरमान मलिक दिल्ली से रुपयों का कलेक्शन करके लाता रहता है, बड़ी अमाउंट इसके पास होती है. कई बार इन्होंने फरमान मलिक की रेकी की. लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गौतमबुद्ध नगर से मोटरसाइकिल चोरी की गई.
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
जब फरमान मलिक रुपयों का कलेक्शन कर मुरादनगर के लिए निकला तो आतिफ ऊर्फ युसूफ आमिर, गुलफाम चोरी की मोटरसाइकिल से उसकी गाड़ी का पीछा करने लगे. आतिफ उर्फ युसूफ और गुलफाम ने हेलमेट पहन रखा था. फरमान अपनी गाड़ी से अजनारा रोड से मिग्नस सोसायटी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल चला रहे, आतिफ ऊर्फ युसूफ ने मोटरसाइकिल गाड़ी के आगे लगा दी. पीछे बैठे गुलफाम ने हथौड़े से गाड़ी के चालक की तरफ का शीशा तोड़ दिया. साथ ही कहा कि गाड़ी रोक लो नहीं तो गोली मार देंगे.
इन लोगों ने रुपयों से भरा बैग फरमान से छीन लिया. जब ये लोग मोटरसाइकिल से भागने लगे तो मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुई. इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर पैदल भागने लगे. वहीं आगे जाकर स्कूटी वाले को तमंचा दिखाकर स्कूटी छीन ली. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लुटेरे, एक साजिशकर्ता, एक वाहन चोर आतिफ उर्फ युसूफ, आमिर नदीम और दानिश इनके पास से लूटी गई रकम का 22 लाख 47 हजार रुपए और लूटी गई स्कूटी बरामद की गई.
22 लाख 47 हजार रुपए बरामद की गई
गाजियाबाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया कि 19 तारीख की शाम को फरमान मलिक और आशिफ गाड़ी से जा रहे थे. तीन नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी को रास्ते में रोककर शीशा तोड़ा और कट्टा लगाकर एक पैसों से भरा बैग लूटकर ले गए, जिसमें 44 लाख 93 हजार रुपए थे. उस वक्त आरोपी जो मोटरसाइकिल यूज कर रहे थे, वो खराब हो गई थी, जिसके बाद इन्होंने रास्ते में भूपेश नाम के व्यक्ति से स्कूटी लूटी और वहां से फरार हो हुए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कमीश्नर द्वारा डीसीपी सिटी के नेतृत्व में कई सारी टीम गठित की गई थी, जिसमें अहम सफलता आज मिली.
उन्होंने बताया कि इसमें चार लोग गिरफ्तार किए गए और घटना में लूटी गई रकम में से 22 लाख 47 हजार रुपए बरामद की गई. साथ ही लूटी गई स्कूटी भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए मुल्जिम में आतिफ उर्फ यूसुफ, आमिर, नदीम और दानिश हैं. उन्होंने बताया कि आतिफ, फरमान मलिक का खास दोस्त था. आरोपी आतिक, फरमान की जितने भी पैसों की लेनदेन, बिजनस डीलिंग और पैसों की मूवमेंट के बारे में सबकुछ जानता था. इसलिए इसने टीम इकट्ठा करके रेकी की और लूट की घटना को अंजाम दिया.
UP Corona Update: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मास्क लगाना होगा अनिवार्य, ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश