Ghaziabad News: कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने लूटे 44 लाख रुपये, पुलिस ने किया मामला दर्ज
गाजियाबाद में बदमाशों ने एक व्यापारी से लूट की है. गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर निवासी फरमान स्क्रैप कारोबारी हैं. व्यापारी ने बताया कि बदमाश पहले हथियार के बल पर उससे लूटपाट की और फिर फरार हो गए.
UP News: गाजियाबाद में बदमाशों ने एक व्यापारी से सोमवार देर रात लूट की है और उससे 44 लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया और फिर हथियार के बल पर उससे लूटपाट की और फरार हो गए. एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर निवासी फरमान स्क्रैप कारोबारी हैं.
कार का शीशा तोड़ लूटे पैसे
सोमवार देर रात फरमान दिल्ली से स्क्रैप बेचकर कार से मुरादनगर लौट रहे थे. नंद ग्राम थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी की कार को ओवरटेक करके रुकवाया और उसकी कार का शीशा हथियार की बट से तोड़ दिया और कैश से भरा बैग लूट लिया. बदमाशों ने फायरिंग करते हुए व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. फरमान ने पुलिस को बताया है कि बैग में 44 लाख रखे हुए थे. दरअसल, मीडिया रिपोट्स से मिली जानकारी के मुताबिक मुरादनगर के फरमान दिल्ली सीलमपुर में स्क्रैप का काम करते हैं. पीड़ित ने बताया कि कल रात वह अपने पड़ोसी आसिफ के साथ दिल्ली से मुरादनगर जा रहे थे. यह दोनों लोग कार से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान जब यह मोरटी कट से आगे बढ़ रहे थे तो कच्चे रास्ते पर बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल से कार का शीशा तोड़कर कार रोक कर पैस लूट लिए.
क्या कहा डीसीपी निपुण अग्रवाल ने?
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया है कि सोमवार रात थाना नंदग्राम को यह सूचना मिली कि स्क्रैप व्यापारी के घर जाते समय भट्टा नंबर 5 के पास अज्ञात बाइक सवारों ने लूटपाट की है. इस पर तत्काल स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई. थाना नंदग्राम पर एफ आई आर दर्ज करके घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं.