Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में स्कूटी पर बंद बोरे में मिला मोबाइल शॉप संचालक का शव, सिर पर गहरी चोट का निशान
Ghaziabad News: इस मामले को लेकर एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया, दीक्षित पाल की वसुंधरा में मोबाइल शॉप है. इस शॉप पर खासकर एप्पल मोबाइल बेचे जाते थे. दीक्षित पाल गुरवार सुबह शॉप पर आए थे.
![Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में स्कूटी पर बंद बोरे में मिला मोबाइल शॉप संचालक का शव, सिर पर गहरी चोट का निशान Ghaziabad mobile shop operator Dead body found in a gunny bag on Scooty Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में स्कूटी पर बंद बोरे में मिला मोबाइल शॉप संचालक का शव, सिर पर गहरी चोट का निशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/9889df3fb901a11af1fdd0bacc8a5aa11690093243114369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Dead Body Found: गाजियाबाद में मोबाइल शॉप संचालक की लाश एक स्कूटी पर बंद बोरे में मिली है. पुलिस को स्कूटी सड़क किनारे खड़ी मिली. घर, दुकान और घटनास्थल के आसपास वाले सीसीटीवी की फुटेज से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. गुरुवार शाम साहिबाबाद थाने की हिंडन पुल चौकी क्षेत्र में सूचना मिली कि स्कूटी पर एक संदिग्ध बोरा रखा हुआ है. इस सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर गई.
वसुंधरा में मोबाइल शॉप का मालिक था मृतक
बोरे को खोला तो उसके अंदर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीक्षित पाल के रूप में हुई है. वो साहिबाबाद क्षेत्र में ही अंबेडकर कॉलोनी अर्थला का रहने वाला था. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया, दीक्षित पाल की वसुंधरा में मोबाइल शॉप है. इस शॉप पर खासकर एप्पल मोबाइल बेचे जाते थे. दीक्षित पाल गुरवार सुबह शॉप पर आए थे और अचानक दोपहर में उठकर स्कूटी से चले गए थे. दोपहर ढाई बजे तक दीक्षित की अपने परिचितों से मोबाइल पर बातचीत भी हुई. ऐसे में दीक्षित पाल की हत्या दोपहर ढाई बजे से शाम 4 बजे के बीच होने का अनुमान है.
सिर के पीछे से किया हमला
मृतक के सिर पर गहरी चोट का निशान हैं. आशंका है कि भारी वस्तु से सिर के पीछे तेज प्रहार किया गया है, जिससे मृत्यु हुई है. एसीपी ने बताया, मृतक के कपड़ों से ही हमें एक मोबाइल बरामद हुआ. जो दीक्षित पाल का था. पुलिस ने इसमें मिले कुछ नंबरों पर कॉल मिलाकर बातचीत की. जिसके बाद मृतक की पहचान हो पाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है. कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)