Ghaziabad School Bus Accident: चौथी कक्षा के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप, एसपी खुद करेंगे जांच
Ghaziabad News: स्कूल प्रशासन पर परिजनों ने आरोप लगाया कि, उसे कोई उल्टी नहीं आई थी. लापरवाही की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है. स्कूल प्रशासन झूठ बोल रहा है.
Ghaziabad school bus accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद के थाना मोदीनगर (Modinagar) क्षेत्र में दयावती मोदी कॉलेज में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की बस के बाहर सिर निकालने के बाद खंभे में टकराने से मौत हो गई. जैसे ही यह सूचना परिजनों को मिली पूरे परिवार में गम का माहौल हो गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
परिजनों ने क्या बताया
यह हादसा तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे अनुराग भारद्वाज के साथ हुआ. परिजनों के मुताबिक बेटा सुबह सही सलामत स्कूल के लिए निकला था. स्कूल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि रास्ते में उल्टी करने के लिए बच्चे द्वारा सिर बाहर निकाल लेने पर किसी खंभे से टकराकर मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया आरोप
स्कूल प्रशासन पर परिजनों ने आरोप लगाया कि, उसे कोई उल्टी नहीं आई थी. यह बात बिल्कुल बेबुनियाद है. लापरवाही की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन झूठ बोल रहा है.
CM योगी का बड़ा निर्देश- यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं
मुकदमा दर्ज किया गया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. परिजनों की शिकायत पर मोदी समूह के प्रबंधक उमेश कुमार मोदी सहित, स्कूल प्रिंसिपल, ड्राइवर और स्कूल मैनेजमेंट पर धारा 302 और 120b के तहत थाना मोदीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी खुद जांच करेंगे
इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने परिजनों से बात की और मौजूदा स्थिति को संभाला. उन्होंने लिखित आश्वासन भी दिया है. इस मामले में एसपी देहात खुद जांच करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. परिजन एसपी देहात की बात से संतुष्ट होकर एनएच-58 की सड़क से हट गए और रास्ता सुचारू रूप से चलने लगा.