UP Crime News: गाजियाबाद में महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अश्लील इशारों से करता था परेशान
Ghaziabad Molestation Case: गाजियाबाद में शख्स की अश्लील विरोध हरकत का महिला ने विरोध किया और उसको पकड़ने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंची. इसी दौरान एक कार से टकरा गई, बाद में मौत हो गई थी.
![UP Crime News: गाजियाबाद में महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अश्लील इशारों से करता था परेशान Ghaziabad Molestation Case Accused Arrested by UP Police Victim Woman died after car collision on Delhi-Meerut Expressway ANN UP Crime News: गाजियाबाद में महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अश्लील इशारों से करता था परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/2b0aa4559ee618fec1788fa80aa771891695916354790367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Mussoorie Police Station) पर एक हादसे में घायल हुई महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के पति का आरोप है कि एक अनजान शख्स की ओर से उसकी पत्नी को परेशान किया जा रहा था. विरोध करने पर हादसा हुआ था. हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने महिला को अश्लील इशारे करने वाले आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
दरअसल, मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव में रहने वाली संता अपने परिवार के साथ रहती थी. घर में पाले गए मवेशियों के लिए महिला रोजाना चारा लेने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाया करती थी. बीते कुछ दिनों से संता को एक अनजान व्यक्ति, जो बाइक से आता था, परेशान किया करता था. साथ ही अश्लील हरकत भी करता था. बीती 9 सितंबर को भी अनजान व्यक्ति बाइक से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचा, जिस समय संता अपनी एक महिला साथी के साथ चारा काट रही थी. मौके पर पहुंचे शख्स ने एक बार फिर संता के साथ अश्लील हरकत करने शुरू कर दिया.
अश्लील हरकत का महिला ने किया विरोध
आरोप है कि शख्स की अश्लील विरोध हरकत का जब संता ने विरोध किया तो उसने उसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर धक्का दे दिया. इसकी वजह से संता एक्सप्रेसवे पर गिर गई और पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गई. आनन-फानन में संता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 13 सितंबर को संता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. संता की मौत के बाद घर में मातम पसरा है.
वहीं संता के पति के साथ-साथ उसके तीन मासूम बच्चों की निगाहें आज भी उसे खोज रही हैं. महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि इस पूरे मामले में जहां एक ओर ट्रैफिक पुलिस की नाकामयाबी है, वहीं एनएचएआई की भी लापरवाही को नकारा नहीं जा सकता, जिस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शख्स बाइक से आकर संता के साथ छेड़छाड़ किया करता था, उस पर दुपहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद है.
गांव के प्रधान ने पुलिस को लिखा पत्र
रिश्तेदारों का कहना है कि ऐसे में किस तरह वो बाइक सवार रोजाना संता के पास पहुंच जाता था और उसके साथ अश्लील हरकत किया करता था. हैरानी की बात ये है कि संता के साथ ही नही, गांव की अधिकतर महिलाएं, जो चारा लेने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाया करती थी, उनके साथ भी शख्स अश्लील हरकत किया करता था. संता की मौत के बाद ऐसी और भी महिलाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर गांव के प्रधान ने एक पत्र पुलिस और एनएचएआई को लिखा है.
एसीपी नरेश कुमार ने बताया था कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निकट दो महिलाएं संता और शकुंतला घास काट रही थी. उस समय एक अज्ञात शख्स, जो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर था, वो रॉन्ग साइड से आया और महिलाओं के साथ कुछ अश्लील हरकत की. इसमें से एक महिला संता उसको पकड़ने के लिए एक्सप्रेसवे पर गई और पीछे से आ रही एक चार पहिया गाड़ी से टकरा गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उसकी मौत हो गई. इस संबंध में थाना मसूरी में मृतक महिला के पति की ओर से तहरीर दी गई थी, जिसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. साथ ही गाड़ी की पहचान भी कर ली गई थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल महिला को अश्लील इशारे करने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी अंकित चौधरी सीआरपीएफ में 2012 से लेकर 2020 तक सिपाही के पद पर तैनात रह चुका है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'मेरा मोदी वो मोदी है, जिसके पीछे...', डिप्टी सीएम केशव मौर्य का I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)