Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले में एक किशोर के शव के साथ उसके परिजनों के रहने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लड़के की मौत फेफड़ों की पुरानी बीमारी के चलते सेप्टीसीमिया के कारण हुई थी. लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी में एक महिला और उसकी बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित अपने 13 वर्षीय बेटे की मौत के बाद तीन दिनों से उसके शव के साथ रह रही थी. पुलिस ने मां बेटी को काफी समझाने बुझाने के बाद लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बालक की फेफड़ों की पुरानी बीमारी सेप्टीसीमिया के कारण मौत हो गई थी.साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि रविवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि लिंक रोड थाने के चंद्र नगर कॉलोनी के एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके से वहां पहुंच गई.
क्या बोले एसीपी रजनीश उपाध्याय
एसीपी ने बताया कि 13 वर्षीय तेजस का शव रविवार को जिले के लिंक रोड थाने के चंद्र नगर कॉलोनी के एक फ्लैट में मिला, जहां वह अपनी मां कोमल जैन (50) और बहन काव्या (22) के साथ रह रहा था. तेजस की मौत के बाद उसकी मां और बहन शव के पास बैठी रहीं क्योंकि उन्हें लगा कि वह सो रहा है. उसकी मां और बहन मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. एक दशक पहले तेजस के पिता की टीबी के कारण मौत हो गई थी तब से तीनों बीमार थे.
'मां-बेटी की स्थिति ठीक नहीं'
उन्होंने बताया कि लिंक रोड पुलिस वहां पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि फ्लैट के अंदर एक महिला और उसकी बेटी मौजूद हैं. पुलिस ने फ्लैट का बंद दरवाजा तोड़ा तो देखा कि लड़के का शव फर्श पर था और उसकी मां और बहन शव के पास बैठी थीं. लेकिन दोनों मां बेटी ने कहा कि तेजस सो रहा है. एसीपी उपाध्याय ने बताया कि घर में गंदगी थी और दोनों मां बेटी की भी दयनीय हालत थी. महिला की बेटी काव्या ने भी बीमारी के चलते 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
दिल्ली के चावड़ी बाजार में रहने वाला महिला का भाई प्रशांत जैन उनका खर्च उठाता था. तीनों को फ्लैट की साफ-सफाई और अपने कपड़ों की भी कोई परवाह नहीं दिखी.एसीपी के मुताबिक, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वे हमेशा लाइट बंद रखते थे और कॉलोनी में किसी से बात नहीं करते थे. पुलिस ने जब नाबालिग का शव उठवाने की कोशिश की तो दोनों ने ऐसा करने से रोक दिया. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: उन्नाव में इंटरनेट कैफे संचालक के साथ डेढ़ लाख की लूट, सिर पर वार कर बदमाशों ने छीनी नगदी