Ghaziabad Bus Fire News: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में गुरुवार(14 नवंबर) को करीब समय 7.30 बजे एक स्कूली बस में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस आग में धू धूं जलने लगी. हादसे के समय आग की चपेट में आई इस स्कूली बस करीब 16 स्कूली बच्चे सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया. घटना में किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है.
आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और दमकल की 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. बस में लगी आग की तस्वीरे आपके सामने है , भीषण आग स्कूल बस में लगी हुई है. इस पूरे मामले में सीएफओ गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि वैशाली फायर स्टेशन पर आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि श्री रेजिडेंसी सोसायटी के पास कौशांबी थाने के पीछे, एक स्कूल बस में आग लगी हुई है.
मौके से मौजूद आस-पास के लोगों ने बताया कि समय रहते बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया गया. बस के सभी शीशे और दरवाजे बंद थे। अगर सही समय पर बच्चों को बाहर न निकाला जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
सूचना मिलते ही मौके से पहुंची दमकल गाड़ियां
सूचना प्राप्त होते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद और फायर स्टेशन वैशाली से दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के लिए रवाना हुई. मौके पर 2 फायर टैंकर को बुलाया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. घटनास्थल पर पहुंच पता चला कि आग़ मदर्स ग्लोबल स्कूल प्रीत विहार,दिल्ली की वातानुकूलित बस संख्या UP16CT9688 में लगी हुई है .2 फायर टेंडर्स की सहायता से आग बुझाने शुरू किया गया . फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से अपने नियंत्रण में कर लिया गया. आग लगने के समय 15 से 16 बच्चे बस में सवार थे , जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें: अखिलेश के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट ने दी जमानत, क्या जेल से निकलेंगे बाहर?