Ghaziabad Municipal Corporation: गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में सपा के पार्षद ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के नाम से गाजियाबाद एलिवेटेड रोड का नाम रखने का प्रस्ताव निगम को दिया. समाजवादी के पार्षद आसिफ खान ने बोर्ड बैठक में तीन प्रस्ताव दिये. प्रस्ताव देने के बाद आसिफ खान ने इसे आज ही पास कराने की मांग की. इस पर मेयर ने इसे सरकार या समिति को भेजने की बात कही. इस बात पर पार्षद धरने पर बैठ गए, किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया.


पार्षद ने ये तीन मांगें रखी


धरने पर बैठे पार्षद आसिफ खान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक बड़े नेता थे. उन्होंने एलिवेटेड रोड का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्षद निधि से जो अस्पताल बना है और एक पार्क का नाम मुलायम सिंह यादव ने नाम पर रखा जाए. इन्हीं तीन प्रस्ताव को वो बोर्ड बैठक में दिए थे.


उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड का नाम इसलिए मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखना चाहिए क्योंकि यह समाजवादी पार्टी के समय पर बना था. उस समय समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी, अगर उसका नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर नहीं रखा जाएगा तो समाजवादी के सभी नेता सड़क पर आएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पार्षद के प्रस्ताव में कई पार्षदों ने भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी पार्षद के अलावा बीजेपी और अन्य दल के भी कई पार्षद शामिल हैं.


बीजेपी पार्षद ने नियम से चलने की बात कही


बीजेपी के पार्षद अनिल स्वामी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक बड़े नेता थे. हम अपनी सहमति जताते हैं लेकिन यह मामला कार्यकारिणी के पास जाएगा. सरकार के पास इसका प्रस्ताव जाएगा कि कहीं किसी को कोई आपत्ति तो नहीं है. साथ ही नियम और कायदे कानून को देखते हुए इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियम से चलना चाहिए देखना चाहिए कि किसी अन्य विभाग को इससे कोई आपत्ति तो नहीं है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक बड़े नेता थे और एक लोहिया वादी नेता थे हम सब उनका आदर करते हैं.


महोबा के व्यापारी की हत्या के आरोप में मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में सरेंडर किया, 2 साल पहले हुए थे सस्पेंड