गाजियाबाद, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस को देखते हुए गाजियाबाद में भी एहतियात बरती जा रही है। नगर निगम में आने वाले हर व्यक्ति के हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा पूरा नगर निगम को केमिकल से सैनिटाइज किया जा रहा है। आपको बता दें कि नगर निगम में जहां एक ओर सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं वही सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। नगर आयुक्त दिनेश चंद ने बताया की सरकार से मिले आदेशों के अनुसार निगम अपना दायित्व पूरा कर रहा है।


एनडीआरएफ की टीम ने कसी कमर
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ हेड क्वार्टर टीम ने भी कमर कस ली है। एनडीआरएफ कमांडेड पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिस प्रकार एनडीआरएफ हर आपदा में लोगों की सुरक्षा करती है। कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर भी एनडीआरएफ पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली एयरपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और यहां तक कि संसद भवन को भी पूरी तरीके से सैनिटाइज किया गया है।