गाजियाबाद: नए साल के पहले दिन अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में आज एक अज्ञात युवती का शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जांच के लिए पांच टीमों को लगाया गया है.
Ghaziabad News Today: गाजियाबाद में एक अज्ञात युवती का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और अज्ञात युवती की शिनाख्त करने में जुट गई है.
यह घटना के गाजिबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर 4 के पास का है. जहां वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर 4 के पास बने पार्क में एक अज्ञात युवती का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन करने में जुट गई.
शारीरिक शोषण से पुलिस का इंकार
पुलिस के मुताबिक, मृतक अज्ञात युवती की उम्र तकरीबन 25 साल के आसपास है और उसके सीने पर चोट के निशान हैं. हालांकि पुलिस ने मृतक युवती का किसी भी तरह के शारीरिक शोषण से इंकार किया है. पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है और प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला लग रहा है.
जांच के पांच टीमें गठित
इस संबंध में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कौशांबी के वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर 4 के पास बने पार्क में एक युवती का शव पड़ा है. इस सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंच गई.
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर देखा तो एक 25 वर्षीय युवती का शव मिला था. उन्होंने बताया कि मृतका के कपड़े सही सलामत थे और उसके सीने पर चोट के निशान हैं. फिलहाल युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, इस मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: मंदिर-मस्जिद पर मोहन भागवत को मिला मुस्लिम धर्मगुरुओं का साथ, कहा- 'यह वादे के मुताबिक है'