Ghaziabad News: बाइक सवार बदमाशों ने फल बेचने वाले को मारी गोली, हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के लोनी में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Ghaziabad News Today: गाजियाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
यह मामला गाजियाबादा के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नाईपुरा का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और मौके से फरार गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हापुड़ का रहने वाला था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुशर्रफ उर्फ हापुड़िया (40) के रुप में हुई. मृतक मुशर्रफ हापुड़ के पुरानी चुंगी का रहने वाला था. वह यहां नाईपुरा कॉलोनी में यासीन नाम के व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहा था. वह फल बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की तलाश जारी है.
पुलिस ने क्या कहा?
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मुशर्रफ नाम के व्यक्ति को गोली मार दी गई है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गजेन्द्र उर्फ गज्जू ने मुशर्रफ को गोली मारी है. आरोपी जो नाईपुरा का ही रहने वाला है. मामले के पीछे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और अन्य कानूनी कार्रवाई भी जारी है.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत
इस घटना के बाद इलाके दहशत फैल गई है. मुशर्रफ की हत्या क्यों की गई? इन सभी पहलुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इससे पहले भी लोनी लेनदेन के विवादों में कई हत्याएं हो चुकी हैं. जिस तरीके से अपराध को अंजाम दिया गया है, वह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का डर कम होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में धर्मांतरण की साजिश, महिला और बच्चों को कराई जा रही थी प्रार्थना, हिंदू संगठनों का हंगामा