(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad News: गाजियाबाद में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों रुपये की जमीन से अवैध निर्माण हटाया गया
एसडीएम ने बताया, पहले ही इन मकानों को नोटिस दे चुके थे. उस्मान और उसके दो भाइयों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है. अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी थाना क्षेत्र के उसमान गढ़ी इलाके में जमीन के अवैध कब्जे पर बुलडेजर चलाया गया. यहां करोड़ों रुपये की जमीन उस्मान द्वारा कब्जे में ले ली गई थी. तालाब की जमीन को पाटकर उस्मान ने वहां अपने नाम से कॉलोनी बसा दी थी. आज यहां पुलिस प्रशासन पहुंचा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर करोड़ो रुपये की जमीन को मुक्त कराया गया. बताया जा रहा है कि यह अवैध निर्माण 25 वर्षों से यहां बना हुआ था. ये मकान तालाब की जमीनों पर बने हुए थे.
लगातार हो रही कार्रवाई
प्रदेश में प्रशासन लगातार अवैध जमीनों को कब्जा मुक्त करा रहा है. सरकारी संपत्तियों पर बन रहे निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसी क्रम में आज बुलडोजर ने एक बार फिर से करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया. पुलिस फोर्स के साथ गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा और एसडीएम विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ हुई.
एसडीएम ने क्या बताया
एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने बताया, माननीय न्यायालय से आदेश के मुताबिक मकान तोड़ने के पहले ही इन मकानों को नोटिस दे चुके थे. उस्मान और उसके दो भाइयों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है. अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन आज इन मकानों को ध्वस्त कर रहा है. दो मकानों को और चिन्हित किया गया है. उनपर अभी कोर्ट ने स्टे ले लिया है लेकिन अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी है. आज तालाब की जमीन पर इन तीन मकानों को ध्वस्त किया गया है. यह करोड़ों रुपए की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है.
ये भी पढ़ें: