आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UP News: गाजियाबाद में दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
![आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस Ghaziabad mutual dispute young man stabbed death police investigation after registering accused ann आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/a7bab3e71ffebeed65d5ae3b6799179d1722678796471856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना लोनी क्षेत्र के अशोक विहार में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दो पक्षों में हुए झगड़े में एक पक्ष ने युवक की चाकू मारकर की हत्या कर दी. मृतक की पहचान अरशद के रूप में हुई है. वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की वीडियो भी सामने आई है. जिसमे युवक जमीन पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जांच में जुटी हुई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अरशद घर से परचून का सामान लेने के लिए कह कर गया था. उससे पहले उसके दोस्त कासिफ का फोन आया था. कासिफ ने फोन करके बुलाया था एवं घर से कुछ ही दूरी पर कुछ लड़कों ने अरशद को चाकू मार कर मौके से फरार हो गए. कुछ मिनटों बाद हमें इसकी सूचना मिली. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मृतक के परिजन पहुंचे. वहीं घायल अरशद को इलाज के जीटीबी अस्पताल लेकर गए. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. अब मृतक अरशद के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि वह प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं. परिजनों ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी से इंकार किया है.
क्या बोले एसीपी सूर्य बली मौर्य
लोनी एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अरशद को असलम नामक व्यक्ति ने चाकू मार दिया है पुलिस को पता लगा की चेन कॉलोनी में उसके दोस्त गुड्डू और काशिफ ने बुलाया था. काशिफ का विवाद असलम के साथ था झगड़े के दौरान असलम ने अरशद को चाकू मार दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस सूचना पर परिवारजनों से तहरीर प्राप्त कर संगत धारा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. टीमों को गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: महोबा: आपसी विवाद के बाद पति ने बाइक में लगाई आग, फिर अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)