लखनऊ के बाद गाजियाबाद नगर निगम की BSE में हुई लिस्टिंग, साकार होगी ग्रीन सिटी की कल्पना
गाजियाबाद नगर निगम की बीएसई में लिस्टिंग की गई है. नगर निगम की बांड लिस्टिंग से 150 करोड़ रुपये आए हैं और 400 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है.
नई दिल्ली: बृहस्पतिवार को गाजियाबाद नगर निगम की बीएसई में लिस्टिंग की गई. घंटे को बजाकर मुहूर्त किया गया. गाजियाबाद नगर निगम की बांड लिस्टिंग से 150 करोड़ रुपये आए हैं और 400 करोड़ रुपये आने का लक्ष्य रखा गया है. इन रुपयों का इस्तेमाल गाजियाबाद में वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाएगा. इससे भूजल पर कम जोर पड़ेगा और इस्तेमाल हुए पानी को दोबारा इस्तेमाल के योग्य बनाया जाएगा.
जनरल वीके सिंह रहे मौजूद दिल्ली के होटल ओबराय में हुए कार्यक्रम में गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, केंद्रीय शहरी आवास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, सीएम के सलाहाकार केशव वर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और जनरल वीके सिंह मौजूद रहे.
भूजल को फायदा होगा गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा इससे गाजियाबाद को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इसका नाम हम लोगों ने ग्रीन गाजियाबाद बांड लिस्टिंग रखा है क्योंकि इसमें जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल पानी के सुधार, वाटर ट्रीटमेंट के लिए किया जाएगा इससे भूजल को फायदा होगा. लखनऊ के बाद गाजियाबाद नगर निगम दूसरा निगम है जिसकी लिस्टिंग हो रही है.
जिले का होगा विकास कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा इससे गाजियाबाद का विकास होगा और आने वाले समय में ग्रीन गाजियाबाद की कल्पना साकार होगी. गाजियाबाद, लखनऊ के बाद आगरा, वाराणसी और कानपुर निगम को लिस्टिंग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: