Ghaziabad Meat Ban Order Taken Back: गाजियाबाद (Ghaziabad) नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के अपने आदेश को वापस ले लिया है. दरअसल शुक्रवार को निगम ने एक आदेश जारी कर नवरात्रि के दौरान मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. इसके अनुसार यह प्रतिबंध 2 से 10 अप्रैल के बीच प्रभावी रहता. अब इसी फैसले को वापस ले लिया गया है.
बता दें कि शनिवार को मेयर की ओर से जारी ताजा पत्र में कहा गया है कि इस मामले में यूपी सरकार के नियमों का पालन किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में, राज्य सरकार द्वारा मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का कोई आदेश नहीं है.
पहले के आदेश में कही गई थी ये बात
जिले के पांच क्षेत्रों में जारी पहले के आदेश में कहा गया था कि महापौर के निर्देशों के अनुसार मंदिरों में सफाई बनाए रखने और अवधि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. संबंधित क्षेत्रों, मंदिरों में साफ-सफाई बनाए रखने और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पूर्व में त्योहारों के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने की कई अपीलें जारी की थीं. गुरुवार को उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई रेस्तरां मांस बेच रहे हैं और अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें-