Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई हैं. युवक के सिर में गहरी चोट आई हैं, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. 


ये मामला गाजियाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जब आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान रॉयल वाल्मीकि आर्मी के प्रभारी आकाश चंदेल अपने समर्थकों के साथ चंद्रशेखर आजाद से मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ये लोग सफाई कर्मियों की समस्याओं को नगीना सांसद के सामने रखना चाहते थे. इसी दौरान चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए. 


चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने की पिटाई
जब ये लोग चंद्रशेखर आजाद से मिलने की कोशिश कर रहे थे, तभी पार्टी के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई और चंद्रशेखर के समर्थकों ने उन्हें वहां से हटाते हुए उनके साथ अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और उन्होंने आकाश चंदेल को बुरी तरह पीटा. इस घटना में युवक के सिर में गहरी चोटें आई हैं. 
 
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आसपा समर्थक आकाश चंदेल के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के बाद तत्काल घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


पुलिस का कहना है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


गाजियाबाद के इंटीरियर डिजाइनर की हत्या का खुलासा, आरोपी महिला समेत तीन गिरफ्तार