Ghaziabad Name Change News: गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में मंगलवार (9 जनवरी) को गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसपर निगम में पार्षदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं. बीजेपी के तमाम नेता गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग कर रहे थे. हरनंदी नगर, गजप्रस्थ, दूधेश्वर नगर नाम पर विचार हो सकता है. अब शासन को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. 


गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पास होते ही सदन में जय श्री राम, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. गाजियाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव का कुछ ही पार्षदों ने विरोध किया. अब गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. 


यूपी में हाल ही में बदले गए शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम


उत्तर प्रदेश में अब तक कई रेलवे स्टेशनों और जिलों के नाम बदले जा चुके हैं. राज्य के एक और महत्वपूर्ण जिले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, अलीगढ़ नगर निगम में बीते नवंबर के महीने में अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्ताव को नगर निगम ने पास कर दिया है. ऐसे में अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने की राह और भी आसान हो गई है. 


इलाहाबाद का नाम बदलकर किया था प्रयागराज


इससे पहले 2018 में यूपी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था. 2021 में फैजाबाद जंक्शन का नाम भी बदलकर अयोध्या छावनी कर दिया गया था. नाम बदलने की लिस्ट में मुगलसराय जंक्शन को दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन में बदलना शामिल है. हाल ही में अयोध्या जंक्शन का नाम भी बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है. दिसंबर 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गोरखपुर जिले के मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरी-चौरा और देवरिया जिले के तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल करने पर सहमति दे दी.


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर आई सामने, 13 और दरवाजों पर चल रहा काम