Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना ट्रॉनिका सिटी (Tronica City) क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र में मृतक के साथियों ने संचालक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक की पत्नी और पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं नशा मुक्ति केंद्र संचालक गेट पर ताला लगाकर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
दऱअसल, दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में अंकित बत्रा नाम का शख्स परिवार के साथ रहता था और वह नशे का आदी था. परिजनों ने अंकित को गाजियाबाद के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव मोड़ स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया, यहां उसका इलाज चल रहा था. देर रात नशा मुक्ति केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों ने अंदर से आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का गेट तोड़ा और अंदर पहुंची. यहां अंकित बेशुध अवस्था में पड़ा था और 7 से 8 और अन्य मरीज कमरों में अलग-अलग बंद थे.
इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने अंकित को लोनी के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे मरीजों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में मरीजों ने बताया कि अंकित 3 से 4 महाीने पहले इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था. कुछ दिन पहले ही वह इस नशा मुक्ति केंद्र से चला गया था.
मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पति को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. नशा मुक्ति केंद्र संचालक को उन्होंने 35 हजार रुपए जमा कराए थे, लेकिन उनके पति ठीक नहीं हुए. नशा नहीं छुटने पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक विपिन ठाकुर पति अंकित बत्रा को दिल्ली स्थित उनके घर से दोबारा लेकर आया था लेकिन जब उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र संचालक विपिन ठाकुर को फोन किया तो उसने अपनी बच्चियों का ख्याल रखने की बात कही और फोन काट दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस फरार आरोपी की कर रही तलाश
गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर देखा कि युवक अचेत अवस्था में पड़ा है जिसे पुलिस ने सीएचएससी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फरार संचालक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-