UP Assembly Election 2022: गाजियाबाद में राष्ट्रीय परशुराम परिषद प्रांतीय ब्राह्मण सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे. उन्होंने कहा कि ,विपक्षी लोग कई आरोप लगाते हैं कि बीजेपी से इस बार ब्राह्मण रूठा हुआ है लेकिन बीजेपी के मंत्री पदाधिकारी ही कहते हैं ब्राह्मण कल भी बीजेपी के साथ था आज भी बीजेपी के साथ है.
भराला ने आगे कहा कि, इसलिए आज गाजियाबाद में राष्ट्रीय परशुराम सभा द्वारा आयोजित ब्राह्मण प्रांतीय महासम्मेलन हुआ. जिसमें कई संत समाज के लोग भी पहुंचे. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुनील भराला ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन में कई मुद्दे बताए गए. आरक्षण की बात भी रखी गई. भाजपा की सरकार ने ही सवर्णो को 10% आरक्षण दिया है.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक पर क्या बोले
भराला ने कहा कि, हमारी सरकार ने समाज के लिए बहुत काम किए हैं. ब्राह्मण समाज हिंदू समाज का नेतृत्व करने वाला समाज है. ब्राह्मण को सब पता है कि किधर जाना है किधर वोट देना है. उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया है वह बहुत ही गलत है. वह क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ था. हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा खतरे में थी. वे 135 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं किसी दल के नहीं.
अजय मिश्रा टेनी निर्दोष-भराला
भराला ने कहा, भारतीय जनता पार्टी आचार संहिता का पालन करेगी और चुनावी मूड में है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. अजय मिश्रा टेनी के मामले में जांच चल रही है. अजय मिश्रा टेनी का कोई दोष नहीं है. भाजपा 300 से अधिक सीट लेकर फिर से उत्तर प्रदेश हासिल करेगी. इसमें ब्राह्मण समाज का बहुत बड़ा योगदान रहेगा.
ये भी पढ़ें: