Ghaziabad Firing: चोरी की नीयत से सोसायटी में घुसे थे चोर, सिक्योरिटी गार्ड की फायरिंग में एक की मौत
UP Crime News: फायरिंग की घटना विजयनगर के सिद्धार्थ विहार स्थित निर्माणाधीन यूटोपिया सोसायटी की है. सोसायटी में मंगलवार रात 9 बजे हथियारबंद बदमाश चोरी की नीयत से घुसे थे.
Ghaziabad Firing: गाजियाबाद में चोरी की नीयत से घुसे हथियारबंद बदमाशों और सिक्योरिटी गार्डों के बीच फायरिंग हो गई. गोलीबारी की घटना में एक बदमाश की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निर्माणधीन हाउसिंग सोसायटी में घुसे बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्डों की तरफ से ललकारे जाने के बाद फायरिंग शुरू कर दी. सिक्योरिटी गार्डों की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक चोर को गोली लग गई. साथी को गोली लगने के बाद अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल चोर को फौरन अस्पताल ले जाया गया.
सिक्योरिटी गार्डों और बदमाशों के बीच फायरिंग
इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फायरिंग की घटना विजयनगर के सिद्धार्थ विहार स्थित निर्माणाधीन यूटोपिया सोसायटी की है. सोसायटी में मंगलवार रात 9 बजे हथियारबंद बदमाश चोरी की नीयत से घुसे थे. डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि फायरिंग में जख्मी बदमाश को अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड भूप सिंह की तरफ से चलाई गोली से बदमाश की मौत हुई है.
सोसायटी में चोरी की नीयत से घुसे थे बदमाश
पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. भूप सिंह एटा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों के अनुसार, फायरिंग पहले चोरों की तरफ से हुई थी. मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीन-चार बदमाश चोरी की नीयत से सोसाइटी में दाखिल हुए थे. आहट होने पर सिक्योरटी गार्ड बदमाशों की तरफ लपके. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में सिक्योरिटी गार्डों ने भी फायरिंग की. घटना में एक चोर को गोली लगने पर अन्य बदमाश मौके से भाग गए.
PCS Jyoti Maurya की मुश्किलें बढ़ीं, भ्रष्टाचार मामले में आज आधिकारिक तौर पर दर्ज हो सकता है बयान