Ghaziabad News: रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली इस घटना के बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जहां एक चाचा ने अपनी भतीजी को पाने के चक्कर में हैवानियत की सभी हदें पार कर दी. दरअसल गाजियाबाद के थाना कौशांबी की वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास बने पार्क में नए साल के पहले दिन सुबह मिले युवती के शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है.


पुलिस के मुताबिक मृतका के रिश्ते के फूफा ने ही उसकी हत्या की थी. उसने चाकू के 7 वार युवती पर किए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. वार इतनी बेरहमी से किए गए थे कि खुद आरोपी का हाथ कट गया था. मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसका अपनी भतीजी के साथ संबंध था और अब वह शादी का दबाव बना रही थी. वही युवती की शादी फरवरी में तय हुई थी.


मृतका के आपने फूफा के साथ थे संबंध
गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया पहली जनवरी की सुबह वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास बने पार्क थाना कौशांबी क्षेत्र में 25 साल की एक युवती का शव मिला था. युवती पर चाकू से कुल सात वार किए गए थे. जिसमें से दो गर्दन तीन छाती और दो पीठ पर थे. पुलिस की जांच में सामने आया था की मृतक के रिश्ते के फूफा नीरज ने उसकी हत्या की है. पुलिस की कई टीम नीरज को तलाश रही थी. सोमवार की सुबह नीरज हत्या किए जाने वाले चाकू को छुपाने के लिए आया. इसी दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. नीरज के पैर में गोली लगी है. पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसके मृतका से संबंध थे और वह शादी का दबाव बना रही थी. खुद नीरज शादीशुदा है उसके तीन लड़कियां और एक बेटा है इसी लिए उसकी हत्या करनी पड़ी.


यह भी पढ़ें- UP Congress में अब बहेगी बदलाव की बयार, एक हफ्ते तक अलग-अलग क्षेत्रों की होगी बैठक