Ghaziabad Corona Cases: गाजियाबाद में कोरोना वायरस के पीछले 24 घंटे में 609 नए मामले दर्ज किए गए है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1771 हो गई है. तीसरी लहर की आशंका के बीच अब तक के सर्वाधिक 24 घंटे में मामले सामने आए हैं.


तेजी से बढ़ते हुए आंकड़ों को लेकर गाजियाबाद के एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी से एबीपी गंगा ने बात की. डॉक्टर ने बताया कि पहले से ज्यादा इंतजाम इस बार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास इस समय ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर बेड की कोई कमी नहीं है. दूसरी लहर के समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन तीसरी लहर को देखते हुए हम और अधिक सतर्क हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अधिक से अधिक टेस्टिंग की जा रही है. पांच  हजार के करीब टेस्टिंग हो रही है.


एसीएमओ ने दी ये जानकारी


एसीएमओ ने कहा कि नगर निगम के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है. सभी वार्ड में प्रतिदिन दी जाती है. दिल्ली में इस समय वीकेंड कर्फ़्यू चल रहा है. दिल्ली से आने जाने वाले लोगों की टेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति में लक्षण प्राप्त होते हैं तो उनके घर टीम जाकर सैंपल लेती है. 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को प्रतिदिन 15 हज़ार के करीब वैक्सीनेशन किया जा रहा है.


10 जनवरी के बाद लगाया जाएगा बूस्टर डोज


एसीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया, '10 जनवरी के बाद बूस्टर लगाया जाएगा और इसके लिए हम प्रचार भी करेंगे. सभी तरह के इंतजाम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. घबराने की किसी को कोई आवश्यकता नहीं है. अमिक्रोन इतना खतरनाक नहीं है. अस्पताल में इस समय 13 मरीज भर्ती हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. घर पर उनका इलाज चल रहा है. घर पर रहकर भी कई मरीज ठीक हो रहे हैं. भीड़ भरे इलाकों से बचें. सावधानी रखें. मास्क लगाएं. अधिक से अधिक सैनिटाइजेशन का प्रयोग करें.'


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी के मुसलमानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, किया ये दावा


UP Corona Update: उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में फैला कोरोना, इन जिलों में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें- अपने शहर का हाल