Ghaziabad Cyber Crime: एक पर एक फ्री खाने की थाली का ऑफर देकर अकाउंट से उड़ाए डेढ़ लाख, अब तक 50 लोग बने शिकार
Ghaziabad News: गाजियाबाद के बनवारी नगर में शख्स को पर एक फ्री खाने की थाली की स्कीम मंगवाना मंहगा पड़ गया. जिसके बाद साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर बैंक से डेढ़ लाख रुपए उड़ा दिए.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर शातिर बदमाशों ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, गाजियाबाद में साइबर ठगों ने एक पर एक फ्री खाने की थाली की स्कीम देकर लोगों को पहले अपना शिकार बनाया फिर बाद में उनसे ऑनलाइन भुगतान कराने के बहाने उनके खातों से पैसे निकाल लिए. अब तक साइबर ठगी के ऐसे 50 मामले सामने आ चुके हैं. साइबर अपराधी पहले एप के जरिए 10 रुपए का भुगतान कराते हैं बाद में मोबाइल हैक कर लाखों रुपए उड़ा लेते हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के साफनंदग्राम थाना क्षेत्र के बनवारी नगर (Banwari Nagar) का है. जहां रहने वाले रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) को एक पर एक फ्री खाने की थाली की स्कीम मंगवाना मंहगा पड़ गया. जिसके बाद साइबर ठगों ने पहले एप के जरिए 10 रुपए का भुगतान कराया. बाद में मोबाइल हैक कर बैंक से डेढ़ लाख रुपए उड़ा दिए. साइबर अपराधी लुभावने ऑफर देकर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Azam Khan News: जौहर यूनिवर्सिटी में हर दिन खुल रहे नए राज, जमीन से निकली मशीन, दीवार में मिली किताब, अब....
अब तक 50 मामले सामने आए
शातिर मोबाइल पर मेसेज भेजकर नामी रेस्तरां की एक खाने की थाली पर दूसरी फ्री देने का पहले झांसा देते हैं. फिर विश्वास में लेकर 10 रुपये का भुगतान और एप डाउनलोड कराने की प्रक्रिया कराते है, इसके बाद मोबाइल हैक करके बैंक खातों से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते हैं. इस तरह के 50 से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: 59 साल के मुख्तार अंसारी पर 59 मुकदमे, 34 साल में पहली बार हुई सजा, अब दहशत में कट रही रातें