Ghaziabad News: कार चालक ने दिखाया तांडव, बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल को 1 KM तक घसीटा
Road Accident: पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में इस प्रकरण में मोटरसाइकिल सवार और कार चालक का आपस में समझौता हो गया और मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.
![Ghaziabad News: कार चालक ने दिखाया तांडव, बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल को 1 KM तक घसीटा Ghaziabad News Car driver dragged the motorcycle for 1 KM after hitting the bike rider Ghaziabad News: कार चालक ने दिखाया तांडव, बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल को 1 KM तक घसीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/6c29437d8fdb7f155cf92e7086eb5cdb1667634977088448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक कार सवार का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इसमें बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार के नीचे फंसी बाइक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा और उससे चिंगारी निकलती रही. लेकिन इस कार सवार ने कार नहीं रोकी. जब राहगीरों ने इसका पीछा किया और जबरदस्ती इससे कार रुकवाई तब जाकर इस कार सवार ने कार रोकी. जानकारी के मुताबिक गाजि़याबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक कार सवार युवक एक मोटरसाइकिल को घसीट रहा रहा है. जिसमें से तेज चिंगारी निकल रही है. वायरल वीडियो गुरूवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में फैसला भी हो गया था.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के भोवापुर निवासी दो युवक गुरूवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब दोनों युवक मंगल चौक के पास पहुंचे तो एक कार सवार युवक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गिर पड़े दोनों को मामूली चोट आई है.
इससे घबरा कर कार सवार युवक कार लेकर भागने लगा कार की टक्कर से सड़क पर गिरी मोटरसाइकिल कार के अगले हिस्से में फंस गई, लेकिन इसकी जानकारी कार चालक को नहीं हुई. कार के साथ घिसटती मोटरसाइकिल से चिंगारी निकलने लगी जिसे देख सड़क पर चल रहे लोगों ने कार सवार का पीछा शुरू कर दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लोगों को पीछा करते देख कार सवार ने और तेजी से कार बढ़ा दी और करीब एक किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में इस प्रकरण में मोटरसाइकिल सवार और कार चालक का आपस में समझौता हो गया और मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.शुक्रवार देर शाम इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद हड़कंप मच गया, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इस प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)