Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र (Thana Madhuban Bapudham Area) में कुत्ते के भौंकने के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया औऱ एक पक्ष ने दूसरे के पक्ष पर गोली मार दी. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र की है विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले सुशील मोटा गांव में दूध बेचने का काम करते हैं. कुछ दिन पूर्व उनका कुत्ते के भोंकने को लेकर विवाद सदरपुर गांव के रहने वाले सत्यम और शिवम से हुआ था जिसमें गांव के लोगों ने मध्यस्थता करके विवाद शांत करा दिया था. लेकिन देर रात्रि फिर कुत्ते के भौंकने पर विवाद हो गया पर सत्यम और शिवम ने सुशील और उनके दो बेटे तरुण और अरुण पर फायर झोंक दिया जिसमें सुशील की कमर व अरुण और तरुण के पेट में गोली लगी घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का आलम हो गया. परिवार के परिचित लोग तीनों घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर लेकर आए जहां उनकी हालत गंभीरता को देखते हुए उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.


UP News: बागपत में 35 वर्षीय महिला की अधजला शव बरामद, अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार


कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में होता था विवाद
सुशील के घायल बेटे के मुताबिक सत्यम और शिवम उनके स्थान पर आकर अक्सर झगड़ा किया करते थे कुत्ते के भौंकने को लेकर अक्सर दोनों पक्षों में विवाद हो जाया करता था और कल देर रात 3 तीन लोग कुत्ते को लेकर उन से झगड़ा करने लगे और उनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया तीनो लोग पहले भी चोरी जैसी अपराधिक गतिविधि किया करते थे.


फरार आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश
इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार ने बताया फायरिंग की जैसी पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिवार की तहरीर पर आरोपी सत्यम और शिवम को हिरासत में ले लिया एक अन्य फरार आरोपी की तलाश भी जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.


यह भी पढ़ें-


Muzaffarnagar News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन, जानें- क्या होगा खास?