Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना कोतवाली क्षेत्र के बजरिया में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया. दरअसल, हाल ही में नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर की एक सोसायटी में लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते ने बच्चे को निशाना बनाया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी के चलते एक बार फिर एक मासूम 12 वर्षीय बच्चे को निशाना बनाया है. इसी के साथ गाजियाबाद नगर निगम प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है.


क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के बजरिया कीर्तन वाली गली में मनोज का पालतू कुत्ता खुलेआम घूमता है. कई बार उसने बच्चों पर हमला किया है और बच्चे के हाथ और कान में काट लिया. जिसके चलते इस मामले में गाजियाबाद एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रोड व्हीलर कुत्ते द्वारा बच्चे को काटा गया है. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. गाजियाबाद नगर निगम प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है कि क्या इस कुत्ते का रजिस्ट्रेशन है या नहीं.


नगर निगम प्रशासन को दी गई सूचना 
गाजियाबाद एसपी ने बताया कि नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. पालतू कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुत्ते पालने वाले मालिक इस बात पर गौर नहीं दे रहे हैं और अगर उनसे यह कहा जाए कि आप के कुत्ते ने काट लिया है तो झगड़ा करने लगते हैं. इसी के चलते ही पालतू कुत्ते बच्चों को शिकार बना रहे हैं. हालांकि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गाजियाबाद नगर निगम प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है.


ये भी पढ़ें:-


UP News: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल जीतने की तैयारी में जुटी बीजेपी, निकाय चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू


UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह