Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कर्ज से परेशान हो कर बाप, बेटी और दामाद ने सुनार की दुकान में लूट की योजना बनाई और सुनार की आंखों में मिर्ची डालकर सुनार से लूट की. जिसके बाद पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल, यह मामला थाना सिहानी गेट क्षेत्र के मालीवाडा का है जहां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में एक पिता और उसकी बेटी और दामाद ग्राहक बनकर दुकान में सुनार की दुकान पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने ज्वैलर्स से सोने की चैन दिखाने का आग्रह किया.
क्या है पूरा मामला?
लक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक वर्मा अपने कर्मचारी के साथ दुकान पर बैठे हुए थे. जिसके बाद उनकी दुकान पर महिला और पुरुष पहुंचते हैं और सोने की चेन दिखाने के लिए कहते हैं. जैसे ही ज्वेलरी शॉप में कर्मचारी सोने की चैन दिखाने के लिए ट्रे निकाली, उसके बाद पुरुष गले में चैन को पहनकर साइज चेक करने लगा. इसी बीच महिला ने अपनी बंद मुट्ठी से मिर्च पाउडर दोनों की आंखों में डाल दिया और तुरंत ही फरार होने लगे. अभिषेक वर्मा और कर्मचारी ने आंखों में मिर्च होने के बावजूद भी बहादुरी दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया. जबकि पुरुष चैन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए सीओ आलोक दुबे ने बताया कि पिता, बेटी और दामाद ने लूट की योजना बनाई. उनके पिता अशोक पेशे से एक ड्राइवर थे, जिनकी नौकरी छूट गई थी. महिला के पति नवनीत की भी नौकरी छूट गई थी. महिला भी आगे की पढाई करना चाहती थी. आर्थिक तंगी के कारण वह भी नहीं पढ़ पाई. इसलिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई कि किस तरह से एक महिला आंखों में मिर्च डालकर अपने पिता के साथ लूट की घटना को अंजाम देती है.
पकड़ी गई महिला का नाम रिया है, महिला के पिता का नाम अशोक है, और उनके दामाद का नाम नवनीत है. यह तीनों राजनगर एक्सटेंशन में किराए के मकान में रहते है. आर्थिक तंगी के चलते एक पिता ने अपनी ही बेटी और दामाद को लूट की योजना में शामिल कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. ज्वेलर्स की दुकान से लूटी गई चैन भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
ये भी पढ़ें:-
इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात
Ghaziabad: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कब खुलेंगे