यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में दिवाली की रात बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. पटेल नगर इलाके में दिवाली की रात बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई है. बुजुर्ग दंपति के शव घर में पड़े मिले हैं. बुजुर्ग दंपति की हत्या की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


कई बार फोन ना उठाने पर हुआ शक
नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) निपुन अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मामला तब सामने आया जब दंपति की नोएडा में रहने वाली एक बेटी ने उन्हें कई बार फोन कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन उठाया नहीं. इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के पड़ोसियों से बात की.


पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दंपति के घर पर पहुंचने के बाद पड़ोसियों ने पाया कि दरवाजा आधा खुला हुआ है. घर के अंदर 72 वर्षीय अशोक ज़ैदका और उनकी पत्नी मधु ज़ैदका के शव घर में खून से लथपथ पड़े हैं. अशोक दवाइयों का व्यवसाय करते थे.


धारदार हथियार से हुई हत्या
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अग्रवाल के मुताबिक उनकी हत्या दिवाली की रात को करीब नौ बजे किसी धारदार हथियार से की गई.



ये भी पढ़ें:


UP Election: विधानसभा चुनाव लड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, पहली बार की टिप्पणी


UP: स्कूली छात्रों के अभिभावकों के अकाउंट में 1100-1100 रुपये भेजेगी योगी सरकार, जानें क्या है योजना