Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है. गाजियाबाद में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गाजियाबाद में अभय खंड हिंडन नदी के पास पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. अचानक एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ये लोग भागने लगे. साथ ही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है और एक बदमाश बाइक से नीचे गिर गया.
पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से स्कूटी पर एक बदमाश भागने में कामयाब हुआ, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान फरार स्कूटी बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल तीनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं. ये बदमाश कई थाना क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में चोरी, चेन स्नेचिंग मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे, वहीं पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास तलाश रही है.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिप्टी एसपी स्वंतत्र कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बाइक और एक स्कूटी पर कुछ लोग आते दिखाई दिए, जब उनको रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर किया. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और दूसरे शख्स को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने एक आरोपी की पहचान शमशेर के रूप में की है तो दूसरे आरोपी की पहचान सरवर के रूप में हुई है. इन दोनों के खिलाफ लगभग एक दर्जन लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. दोनों मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं. वहीं तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:-