Ghaziabad News: नाबालिग छात्रा को पहले किया किडनैप, फिर जबरन करने जा रहा था तीसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार
Ghaziabad Police: डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल (Nipun Agrawal) ने बताया कि आरोपी सलमान ने जबरन शादी करने के लिए 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अगवा कर लिया. सलमान किशोरी को अलग-अलग ठिकानों पर रखता था.
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने तीसरी शादी के लिए दूसरे धर्म की नाबालिग छात्रा को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी कंसलटेंसी एजेंसी का संचालक है. इसी के साथ छात्रा को भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल, गाजियाबाद के गोविंदपुर क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्रा 14 दिसंबर को दूध लेने डेरी पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौट पाई. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाना कवि नगर में अपहरण का केस दर्ज कराया था.
पुलिस ने गोविंदपुरम क्षेत्र में कंसलटेंसी एजेंसी चलाने वाले सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलमान छात्रा को अगवा करके अपने साथ अमरोहा ले गया था. आरोपी अमरोहा के गांव पंजू सराय का रहने वाला था और नाबालिग छात्रा के अपहरण में हापुड़ के उसके साथी ने भी मदद की थी. पुलिस ने साथी मुहीद को 31 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में मुहीद ने अपहरण की बात स्वीकार की थी, लेकिन सलमान पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था.
लड़कियों को जाल में ऐसे फंसाता था आरोपी
नाबालिग छात्रा को अगवा करने के बाद सलमान ने नंबर बंद कर लिया था और उसने कोई नया नंबर ले लिया था, जिससे वे अन्य लड़कियों के भी संपर्क में था. पुलिस ने तफ्तीश से पड़ताल की और सलमान के पुराने नंबरों की सीडीआर निकाली. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि सलमान हिंदू संप्रदाय की लड़कियों को अपने जाल में फंसाया करता था और लड़कियों को भी अपना नया नाम बताता था. करीब 6 साल पहले उसने हापुड़ में एक हिंदू लड़की से शादी की और उससे एक बच्चा भी है. इसके बाद उसने अपने संप्रदाय की लड़की से निकाह किया और फिर से एक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, यह प्रेमिका अभी गर्भवती है.
डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी सलमान ने जबरन शादी करने के लिए 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अगवा कर लिया. सलमान किशोरी को अलग-अलग ठिकानों पर रखता था. पुलिस के अनुसार उसकी लोकेशन उधम सिंह नगर और काशीपुर में भी निकली. डेढ़ माह बाद पुलिस ने आखिरकार सलमान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग छात्रा का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सलमान की फंडिंग और अन्य गतिविधियों की जांच भी कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: नेताजी को पद्म विभूषण मिलने पर 'खुश' नहीं हैं बहू डिंपल यादव, मोदी सरकार से की ये मांग