Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे इलाकों में टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देकर लोगों को लाखों का चूना लगा दिया करते थे. यह चार लोग बेहद ही शातिर तरीके से सड़कों पर जाने वाली गाड़ी को कुछ ऐसा इशारा किया करते थे. जिसके बाद वाहन चालक गाड़ी रोकने के लिए मजबूर हो जाया करता था. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरता था तब तक यह चारों लोग अपना अलग-अलग रोल तय कर गाड़ी के अंदर रखा बैग और सामान को लेकर फरार हो जाया करते थे. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ ऐसी ही वारदात गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के एक पेट्रोल पंप पर पिछले कुछ दिनों पहले की गई थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस की तलाश दिल्ली मदनगीर के इलाके में जाकर खत्म हुई. बता दें कि दिल्ली का मदनगीर इलाका पहले से ही टप्पेबाजी के कारण बदनाम है. कहा जाता है कि मदनगीर इलाके में ज्यादातर परिवार टप्पेबाजी का ही काम करते थे जिसकी वजह से दिल्ली के मदनगीर में इन लोगों को ढूंढना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा था. लेकिन पुलिस की कोशिश आखिरकार रंग लेकर सामने आई है.


पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला अंजली भी शामिल है. तो वहीं एक सुनार पवन गुप्ता भी शामिल है. जो इनके चुराए हुए गहने को खरीद लिया करता था. वहीं पुलिस की गिरफ्त में खड़ी इस महिला का रोल चुराए गए गहनों को सुनार तक पहुंचाना हुआ करता था. इसी के साथ इस गिरोह के दो अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है और जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. पुलिस ने इनके पास से आठ हजार रुपए, एक बाइक और सोने चांदी के गहने भी बरामद किए है.


ये भी पढ़ें:-


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए वजह


Prayagraj: यहां गंगा और यमुना मचाती हैं जबरदस्त तबाही, फिर भी बाढ़ आने के लिए की जाती है प्रार्थना, जानिए- क्या है वजह