Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस (UP Police) ने 300 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले गिरोह (Vehicles Stealing Gang) का भंडाफोड़ किया है. गाजियाबाद के थाना कवि नगर (Thana Kavi Nagar) के सीओ अवनीश कुमार (CO Avnish Kumar) ने बताया कि वाहन चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी. पुलिस (Police) की टीम वाहन चोरों (Vehicle Thieves) की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी. 


सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना जोगिंदर गाड़ी चुराने के लिए क्षेत्र में आया हुआ है. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर हिंट चौराहे के पास उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर सोनीपत के पास एक गोदाम में छापा मारा, जहां पर चोरी किए गए वाहनों की कटाई का कार्य चल रहा था. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गोदाम के अंदर वाहनों के काटे गए पार्ट्स बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें- Bikru Kand: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को SC की क्लीन चिट, जांच में नहीं मिली गड़बड़ी


वाहन चोर ऐसे ठिकाने लगाते थे चोरी का सामान 


गैंग का सरगना जोगिंदर सिंह लल्लू हापुड़ का निवासी बताया जा रहा है. आरोप है कि वह 15 से  20 वर्षों तक दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी का कार्य करता रहा है. बताया जा रहा है कि मेरठ और गाजियाबाद के आसपास वाहन कटिंग का कार्य बंद हो गया है, इसके लिए आरोपी नए नए ठिकाने तलाश कर रहे थे. चोरी किए गए वाहन हरियाणा के सोनीपत के गोदाम में काटे जाते थे. वाहनों के पार्ट्स को बेच दिया जाता था. 


पुलिस ने आरोपियों के पास से छह चार पहिया वाहन और सात दो पहिया वाहनों के कटे हुए पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद किए हैं. पुलिस ने गैंग में शामिल जोगिंदर, संदीप, रामसुशील चौपाल और साहिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार आरोपी नीरज की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- UP DA Hike: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की तीन फीसदी की बढ़ोतरी