Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम ने RWA को दी चेतावनी, सिक्योरिटी के नाम पर गेट बंद करने पर वसूला जाएगा जुर्माना
Ghaziabad Municipal Corporation: निगम के मुताबिक अगर सुरक्षा के नाम पर कॉलोनी और सोसाइटी के गेट बंद होते हैं तो ऐसा करने पर नगर निगम जुर्माना लगाएगा. लोगों की शिकायत के बाद निगम ने यह फैसला लिया है.
![Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम ने RWA को दी चेतावनी, सिक्योरिटी के नाम पर गेट बंद करने पर वसूला जाएगा जुर्माना Ghaziabad News Ghaziabad Municipal Corporation warns RWA fine will be charged for closing the gate in the name of security Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम ने RWA को दी चेतावनी, सिक्योरिटी के नाम पर गेट बंद करने पर वसूला जाएगा जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/75406b27b754a2fb21e95e49013f6f5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम विभाग (Ghaziabad Municipality Corporation) ने सिक्योरिटी के नाम पर सोसाइटी और कॉलोनी के गेट बंद होने को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है. निगम के मुताबिक अगर सुरक्षा के नाम पर कॉलोनी और सोसाइटी के गेट बंद होते हैं तो ऐसा करने पर नगर निगम जुर्माना लगाएगा. लोगों की शिकायत के बाद निगम ने यह फैसला लिया है.
क्या है पूरा मामला?
साथ ही आरडब्लूए (RWA) को चेतावनी दी गई है कि ऐसा होने पर जुर्माना वसूला जाएगा. शहर में 200 से ज्यादा सोसाइटी है जिनमें लोगों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर गेट बंद रहते हैं. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों के आने-जाने के लिए सिर्फ एक गेट खुला रहता है और उस पर सुरक्षाकर्मी रहते हैं, जबकि अन्य गेट बंद होते हैं.
Haryana News: अनिल विज ने ट्रकों को रोक कटवाया चालान, हाईवे पर एक्शन मोड में दिखे गृहमंत्री
निर्देश का पालन न होने पर जुर्माना वसूला जाएगा
गाजियाबाद नगर निगम को इस बात की सूचना मिली तो उसने आरडब्लूए पदाधिकारियों को गेट खुले रहने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि अगर निर्देश का पालन नहीं किया तो इसके खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा. लोगों ने बताया कि आरडब्लूए पदाधिकारियों से जब गेट खुलवाने की मांग की जाती थी तो वो सुरक्षा का हवाला देकर गेट खोलने को तैयार नहीं होते थे
Disproportionate Assets Case: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 4 संपत्तियां भी होंगी ज़ब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)