Ghaziabad: प्रेमिका ने उस्तरे से काटा प्रेमी का गला, सूटकेस में पैक कर ले जा रही थी लाश, सामने से आ गई पुलिस
UP News: यूपी के गाजियाबाद में पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने आई महिला ने सोते वक्त उस्तरे से हमला कर प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद सूटकेस में अपने प्रेमी की लाश को पैक कर ठिकाने लगाया.

Ghaziabad News: कहते हैं जब प्यार का खुमार चढ़ता है तो प्यार करने वाले को कुछ भी सही और गलत समझ नहीं आता है. कुछ ऐसा ही गाजियाबाद के तुलसी निकेतन की रहने वाली प्रीति शर्मा के साथ हुआ. पहले से शादीशुदा प्रीति शर्मा का फिरोज नामक व्यक्ति से इश्क परवान चढ़ने लगा. दोनों का प्यार इतना बढ़ा कि प्रीति शर्मा ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहना गवारा समझा. तीन-चार साल तक दोनों साथ रहे. लेकिन कहते हैं कि जब दो प्रेमी साथ होते हैं तो प्यार के साथ-साथ तकरार भी बढ़ती है. कुछ ऐसा ही प्रीति और फिरोज के साथ होने लगा.
क्या है पूरा मामला?
फिरोज पेशे से एक नाई की दुकान पर काम करता था. लगातार चल रहे मनमुटाव से प्रीति इस कदर परेशान हो गई कि उसने अपने प्रेमी पर सोते वक्त उस्तरे से हमला कर उसकी गला काट कर हत्या कर दी. अब हत्या करने के बाद प्रीति अपने घर में लाश के साथ तनहाई में थी. तभी उसको होश आया कि जिसकी हत्या की है उसकी लाश को भी ठिकाने लगाना होगा. जिसके बाद प्रीति ने एक बड़े से सूटकेस में अपने प्रेमी की लाश को पैक किया और उसको लेकर रात के अंधेरे में ठिकाने लगाने के लिए निकल गई.
महिला को किया गिरफ्तार
इसी दौरान गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र की पुलिस गश्त पर थी और उन्होंने प्रीति को देखते ही महिला पुलिस के साथ उसकी चेकिंग की. जब उन्होंने सूटकेस खोला तो वह लाश को देखकर दंग रह गए. प्रीति से पूछा गया कि यह लाश किसकी है तो उसने पुलिस के सामने तोते की तरह झूठी कहानियां सुनानी शुरू कर दी. लेकिन जब गाजियाबाद टीला मोड़ पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो प्रीति ने वह सारे राज उगल दिए जो सूटकेस में फिरोज की लाश के साथ बंद थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसको जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
बहरहाल गाजियाबाद थाना टीला मोड़ पुलिस ने महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आज भी एक बड़ा सवाल महिला और उसके पति के सामने आ खड़ा हुआ है कि अगर वक्त रहते उसने अपनी पत्नी को समझाया होता और प्रीति ने वक्त रहते अपने बहकते हुए कदमों को संभाल लिया होता तो आज यूं सलाखों के पीछे पहुंचने की वजह ना बनती.
ये भी पढ़ें:-
UP News: रामपुर में जीत संयोग या प्रयोग, अब मुसलमानों को लेकर BJP ने बनाया बड़ा प्लान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

