Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के जस्सीपुरा में दिनदहाड़े बीच सड़क पर दो समुदायों के युवाओं बीच खूनी खेल खेला गया. दोनों समुदायों के बीच इंस्टाग्राम पर हुए विवाद की वजह से झगड़ा हुआ. फिल्मी अंदाज में हुए इस चाकूबाजी में युवक रोहान और रकीब दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस को सूचना दे दी गई. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चला रहा है.


सोशल मीडिया की चैट से आपस में हुआ बवाल


घायल युवकों की तरफ से कुछ युवकों ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों में आपस में कमेंट की गई थी. उसके बाद पहले रामलीला ग्राउंड बुलाया गया, फिर जस्सीपुरा मोड़ पर बुलाया गया. जिन्होंने हमला किया है वह संख्या में अधिक थे, वे पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से तैयार बैठे थे. रितिक नाम के युवक पर अपने साथियों के साथ हमला करने का आरोप लगा है. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करवाया और पुलिस को तत्काल सूचना दी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


एसपी सिटी ने ये बताया


एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया इंस्टाग्राम पर दोनो युवक में विवाद हुआ. इसके बाद एक युवक दूसरे युवक के पास गए वहीं इनके बीच चाकू बाजी हुई. जिसमे दो युवक घायल हो गए हैं. घायल युवकों के परिजनो की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. चाकू बाजी करने वाले युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


New Delhi: मानी गई पीएम मोदी की सलाह, हर रविवार सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खुलेगी Pragati Maidan Tunnel


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में आज दिखेंगे बादल, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जानें- कब से बदलेगा मौसम