Ghaziabad News: डासना जेल में बंद कैदियों के बनाए दीयों से होगा उजाला, महीनों से हो रही दीपावली की तैयारी
Diwali Celebration 2022: गाजियाबाद के डासना जेल के बंदी दीये बनाने का काम कर रहे हैं. ये दीये जेल में तैयार किए जाते हैं, इसके बाद जेल के बाहर स्टॉल लगाकर सेल भी की जाती है.
![Ghaziabad News: डासना जेल में बंद कैदियों के बनाए दीयों से होगा उजाला, महीनों से हो रही दीपावली की तैयारी Ghaziabad News light in Diwali with the lamps made by the prisoners in jail Dasna Jail ANN Ghaziabad News: डासना जेल में बंद कैदियों के बनाए दीयों से होगा उजाला, महीनों से हो रही दीपावली की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/343488e5249854dd3a37ea70977272831666435130984448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: दीपावली (Diwali 2022) को लेकर जगह-जगह तैयारी की जाती है तो वहीं गाजियाबाद (Ghaziabad) की हाईटेक डासना जेल में दीपावली के लिए दिये और मोमबत्ती को तैयार किया जा रहा है. जेल के बनाए दीपक से घरों में उजाला फैलेगा. वैसे तो जेल को अंधकार का घर कहा जाता है लेकिन कैदियों के द्वारा तैयार दीपक से उजाला किया जाएगा. जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बंदियों को कार्य सिखाए जा रहे हैं.
जेल के बाहर स्टॉल लगाकर बेचे जाते हैं दीये
दीपावली को लेकर जहां हर तरफ जश्न का माहौल है वहीं गाजियाबाद के डासना जेल के बंदी दीपक बनाने का काम कर रहे है. यह दीपक पहले तो जेल में तैयार किए जाते है, इसके बाद जेल के बाहर स्टॉल लगाकर सेल भी की जाती है. इस मामले में जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बंदियों को कार्य सिखाए जा रहे हैं. साथ ही दीपावली के अवसर को ध्यान में रखते हुए जेल में बंदियों द्वारा मिट्टी के दीयों को बनाने का कार्य भी किया जा रहा है. जिससे दीपावली मिट्टी के दीयों से जगमग होगी.
रोशनी से जेल भी जगमगाएगा
जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने आगे बताया कि मोम से बने कैंडल और दीयों को जेल के गेट पर और जेल के चारों तरफ लगाया जाएगा. जिसकी रोशनी से जेल भी जगमगाएगा. जेल में बंद बंदियों ने भी कहा कि जेल में कई प्रकार की एक्टिविटी करने को मिलती है और हम जेल में कई माह से मिट्टी के दीपक तैयार कर रहे है. जिससे कई तरह के कार्य करने को मिलते हैं. इन तैयार दीपकों से जेल में उजाला किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Chamoli Landslide: चमोली में भूस्खलन के चलते तीन मकान जमीदोंज, हादसे में चार लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)