Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) की थाना इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ने 20 मई को गुमशुदा हुई महिला को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, महिला के साथ रहने वाला लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) ही उसका हत्यारा निकला. यह हत्यारा अपने आप को महिला का पति बताता था. उसी ने ही थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया था.


पुलिस ने बताया कि महिला की 2 साल की बेटी भी थी. आरोपी रमन महिला की बेटी को अपने साथ लेकर आता था और थाने बताता था कि उसकी पत्नी गुम है. पुलिस ने 6 महीने बाद इस गुमशुदगी मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है. 


क्या है पूरा मामला?
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा (Diksha Sharma) ने बताया कि आरोपी रमन महिला के साथ लिव-इन रिलेशन (Live-in Relationship)  में रहता था. किसी बात को लेकर इनका विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या तक पहुंच गई.  पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो आरोपी रमन महिला दिव्या को अपने साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) ले गया था, जहां पर चुनरी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने ट्रैवलिंग हिस्ट्री (Travelling History) और कॉल डिटेल निकाली. 


पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रमन ने सारी घटना बता दी. महिला की लाश हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक जंगल में मिली, जहां पर पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज है. वहीं गाजियाबाद (Ghaziabad) की इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ने आरोपी रमन को हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की गुत्थी को सुलझा दिया है और वहीं आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं.


यह भी पढ़ें:-


Sikkim Truck Accident: सिक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में 4 यूपी से, आज बागडोगरा एयरपोर्ट से घर भेजा जाएगा शव